के.पाटन: खल व्यापारी व उसकी पुत्री कोरोना पॉजिटिव निकली, हड़कंप मचा
- Rajesh Jain
- Jul 7, 2020
- 2 min read

केशवरायपाटन 7 जुलाई । शहर में खल व्यापारी व उसकी पुत्री कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया । वही 27 जून को व्यापारी के पुत्र की शादी में शामिल हुए लोगों में भी अब खलबली मच गई ।
पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग व सीआई लखन लाल मीणा ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में थोक खल व्यापारी व उसकी पुत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है, जिसके कारण सब्जी मंडी से लगाकर सीनरी स्कूल तक जीरो मोबिलिटी घोषित कर रास्ते पर बैरिकेट लगाकर सील कर दिए । शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है ।
उप अधीक्षक दीपक गर्ग ने बताया कि शहर में एहतियात के तहत सुरक्षा बढ़ा दी गई है । वहीं शहर वासियों को भी मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा है । शहर में खल व्यापारी के पुत्र की 25 जून को शादी थी और उसे की दावत में कई लोग शामिल हुए थे । वही जयपुर में व्यापारी और उसकी पुत्री की कोरोना की हुई जांच में दोनों पॉजिटिव आने से शादी में शरीक हुए लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है । व्यापारी के यहां रोजाना सैकड़ों लोग खरीदारी करने जाते है ।
उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण व चिकित्सा विभाग ने बताया कि संक्रमित मरीजों से करीबन 42 व्यक्तियों को संपर्क में आना बताया है, जिनकी अब जांच होगी ।
इधर शहर में पहली बार कोरोना पॉजिटिव आने से शहरवासियों में भय व्याप्त हो गया है ।
व्यापारी की पुत्री 27 जून को शादी के पहले कोटा के शॉपिंग मॉल में खरीदारी भी करने गई थी और वही से बीमार चल रही थी । 1 जून को चिकित्सालय में व्यापारी की पुत्री की जांच भी की गई थी, जो नेगेटिव आई, उसके बाद 4 तारीख को व्यापारी अपनी पुत्री को लेकर जयपुर के एक निजी चिकित्सालय में दिखाने गये थे और वहां पर दोनों की कोरोना जांच की गई जहां पॉजिटिव आने से दोनों को जयपुर ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और पांच व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है ।
इधर शहर में चिकित्सा विभाग और प्रशासन के आंकड़ों में संशय बना रहा चिकित्सा विभाग एक बता रहा था तो प्रशासन दो बता रहा था । मगर शाम को पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग व सीआई लखनलाल मीणा ने बताया की पिता और पुत्री दोनों पॉजिटिव है इसकी जांच रिपोर्ट भी आ गई है ।
चार मनोनीत पार्षद नियुक्त
केशवरायपाटन 7 जुलाई । राज्य सरकार ने नगरपालिका में चार मनोनीत पार्षद नियुक्त किए हैं । राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में एडवोकेट हफीज शेख राममूर्ति मीणा दीपक वाल्मिक व मूलचंद गौतम को मनोनीत पार्षद नियुक्त किया है ।























































































Comments