आज कोटा में 6 नए पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- May 20, 2020
- 1 min read

कोटा 20 मई (देश न्यूज़) । कोटा में आज बुधवार सुबह 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 337 हो गई है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि आज बुधवार सामने आए 6 नए संक्रमितों में, बकरा मंडी क्षेत्र की 1 माह की बालिका, खारोला मंदिर पाटनपोल क्षेत्र निवासी 10 वर्षीय बालक, छावनी क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय पुरुष, छावनी नगर निगम कॉलोनी से 47 वर्षीय पुरुष, गुमानपुरा क्षेत्र से 43 वर्षीय पुरुष और लखारा पाड़ा चंद्र घटा की 45 वर्षीय महिला शामिल हैं।























































































Comments