कोटा: आज फिर 8 नए केस, सुभाष नगर भी पहुंचा
- Rajesh Jain
- May 30, 2020
- 1 min read

कोटा. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नए इलाकों से मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार सुबह 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए। सुभाष नगर से भी 3 पॉजिटिव केस सामने आये है। सुभाष नगर से 42 एवं 51 वर्षीय पुरुष व 32 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाए गए है। वहीं कोटडी क्षेत्र की राजन साहा बाबा की गली से 50 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई हैं । छावनी से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार सुबह क्रमशः 25,32 एवं 47 वर्षीय पुरुष कुल तीन मरीज छावनी से एवं उसके समीप भी बंगाली कॉलोनी से 9 वर्षीय बालक पॉजिटिव पाए गए है । छावनी क्षेत्र हॉटस्पॉट बन चुका है। कोटा में कुल मरीजों का आंकड़ा 448 पहुंच चुका है ।
8 patients reported positive
9 yr male from Bangali colony
25, 32, & 47 yr males from Chaavni
50 yr female from Rajan Saha baba ki gali kotri
42 yr & 51 yr males and 32 yr female from Subhash Nagar
Total 448























































































Comments