top of page

रविवार सुबह कोटा सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट 23 पॉजिटिव मिले, बारां में 11, बूंदी में 10 मिले


कोटा 26 जुलाई । कोरोना ने कोटा जिले में हाहाकार मचा रखा है । कोटा सेंट्रल जेल में आज एक साथ 19 से 70 वर्षीय 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले । चिकित्सा विभाग की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 28 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1331 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

इसके अलावा रविवार सुबह बारां शहर से 5 एवं जिले के केलवाड़ा कस्बे से 4 व अंता एवं सीसवाली से 1-1 व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है । इसके अलावा बूंदी शहर से 7 मरीज एवं 2 केशवरायपाटन, एक तालेड़ा में मिला है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि

कोटा जिले में 28 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


28 cases found positive


Twenty Three (23) cases from Central Jail between ages of 19 to 70 yrs


75 yr male from Sanjay Gandhi Nagar


40 yr male from MBS hospital


33 yr male from Borkheda


35 yr female from Vigyan Nagar


35 yr male from keshavpura


Two patients reported yesterday were repeat positive


Total 1331


बारां जिले में 11 नए मिले

#रविवार सुबह बारां शहर से 5 एवं जिले के केलवाड़ा कस्बे से 4 व अंता एवं सीसवाली से 1-1 व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है ।

बारां शहर के जिला कोर्ट से 52 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय पुरुष, उत्तम कॉलोनी से 52 वर्षीय पुरुष, सब्जी मंडी से 45 वर्षीय महिला एवं नयापुरा से 23 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है । जिले के केलवाड़ा कस्बे से 23, 25, 32 व 30 वर्षीय पुरुष एवं अंता कस्बे से सिविल लाइन्स निवासी 50 वर्षीय पुरुष एवं सीसवाली क्षेत्र से 38 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है ।

बारां जिले में अब तक कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है, और 5 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है ।


Baran positives-


52,65 yr male from District court


23,25,32,36 yr males from kelwara


50 yr male from Civil lines Anta


52 yr male from Uttam colony


45 yr female from sabzi mandi


23 yr male from Nayapura


38 yr male from Siswali


बूंदी जिले में आज 10 नए मिले


बूंदी जिले में रविवार को सुबह मिले 10 पॉजिटिव मरीज, जिनमे से एक ब्रह्मपुरी, एक जनता कॉलोनी, 2 गायत्री नगर, एक नगर परिषद की गली, एक रेलवे स्टेशन तालेड़ा, 2 ईश्वर नगर केशोरायपाटन, एक बूंदी का गोठड़ा तथा एक पूर्व में मिले एससी एसटी कोर्ट के कर्मचारी की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है तथा एक बूंदी निवासी बारा रोड कोटा में पॉजिटिव मिला है । इसके साथ ही बूंदी जिले का आंकड़ा 93 पहुंच गया है ।


#बूंदी जिला पहले ग्रीन जोन था, मगर अब लगातार बढ़ रहे मामलों ने लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाली हालात हो गए जिस बूंदी को आज तक कोरोना ने कदम तक नहीं रखा था आज बूंदी में कोरोना के कदम रखने से लोगों में डर होने लगा है वैसे भी लोग लॉक डाउन के बाद लापरवाह हो गए हैं कोविड-19 के बचाव की पालना नहीं करने से अब और केस बढ़ने लगे हैं लोगों में अभी जागरूकता होना आवश्यक है।

इधर बून्दी में शनिवार को मिले 33 कोरोना पॉजिटिव के बाद आज रविवार सुबह पहली रिपोर्ट में ही 10 और संक्रमित मिल गए हैं।

आज जो नए संक्रमित मिले हैं, उनमें 32 व 35 वर्षीय पुरुष गायत्री नगर, खोजागेट निवासी, 21 वर्षीय पुरुष नगरपालिका की गली निवासी, 24 वर्षीय पुरुष ब्रह्मपुरी निवासी, 26 वर्षीय पुरुष जनता कॉलोनी, नैनवां रोड निवासी, 49 वर्षीय पुरुष पोक्सो फर्स्ट, 35 वर्षीय पुरुष बारां रोड, कोटा निवासी, 32 वर्षीय पुरुष रेलवे स्टेशन रोड, तालेड़ा निवासी तथा केशवराय पाटन के ईश्वर नगर निवासी 17 वर्षीय युवती व 11 वर्षीय बालक शामिल है।


Bundi positives-


26 yr male from Janta colony


21 yr male from Nagar Parishad gali


32, 35 yr male from Gaytri Nagar


29 yr male from Bundi ka gothra


24 yr male from Bhrampuri


49 yr male from POSCO first'


35 yr male from Baran road


32 yr male from railway station road Talera


11 Yr male, 17 yr female from Ishwar Nagar Keshavraipatan


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page