top of page

कोटा में रविवार शाम को 24 नए पॉजिटिव मिले, आज का आंकड़ा 52 पर पहुंचा


कोटा 26 जुलाई । कोरोना ने कोटा जिले में हाहाकार मचा रखा है । चिकित्सा विभाग की रविवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 24 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1355 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि एमबीएस हॉस्पिटल से 29 वर्षीय पुरुष, नंद विहार से 66 वर्षीय वृद्ध, फ्रेंड्स कॉलोनी से 40 वर्षीय महिला, सकतपुरा से 22 वर्षीय युवती एवं 47 वर्षीय पुरुष, कुन्हाड़ी से 35 वर्षीय पुरुष एवं 39 व 58 वर्षीय महिला, टिपटा से 32 वर्षीय पुरुष, इंदिरा मार्केट से 15 वर्षीय किशोरी 18 वर्षीय किशोर एवं 40 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 7 हनुमान मंदिर के पास 40 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर से 52 वर्षीय पुरुष, मकबरा से 30 वर्षीय युवती एवं 43 वर्षीय पुरुष, बालाकुंड से 15 वर्षीय किशोर 49 वर्षीय पुरुष एवं 45 वर्षीय महिला, आर ए सी द्वितीय से 33 वर्षीय पुरुष एवं 34 वर्षीय महिला, नयापुरा से 61 वर्षीय वृद्धा, पुरानी सब्जी मंडी से 52 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


आरपीएस कॉलोनी के 85 वर्षीय वृद्ध जो 25 जुलाई को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे उनकी 26 जुलाई प्रातः 5.26 पर मौत हो गई ।


#विदित है कि रविवार सुबह कोटा के सेंट्रल जेल मैं 23 पॉजिटिव के साथ कुल 28 कोरोना संक्रमित मिले थे । आज अब तक कोटा में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं ।


#कोटा किन किन क्षेत्रों से रविवार शाम को कोरोना संक्रमित मिले हैं उनकी सूची देखें ।


24 patients reported positive


29 M from MBS hospital


66 M from Nand vihar


40 F from friends colony


47 M,22 F from Sakatpura


35M, 39,58 F from Kunhari


32 M from Tipta


18,40 M & 15 F from Indira Market


40M sector 7 hanuman mandir ke pas



52 M from Mahaveer Nagar


43 M,30 F from Maqbara


15,49 M & 47 F from Balakund


33M, 34 F from second RAC


61 F from Nayapura


52 M from Purani sabzi Mandi


One 85 M from RPS colony admitted on 25th July 3 pm expired 26th July 5.26 am. He had bilateral pneumonia


Total 1355

Total deaths 35


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page