top of page

हाडोती में कोरोना का कहर जारी, कोटा में 26, बूंदी में 19 एवं बारां में 6 नए मामले मिले


कोटा 27 जुलाई । कोरोना ने कोटा जिले में हाहाकार मचा रखा है । कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है ।

चिकित्सा विभाग की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 26 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1381 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

इसके अलावा बूंदी जिले में भी 19 कोरोना पॉजिटिव एवं बारां में 6 लोगों के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । गौरतलब है कि रविवार को झालावाड़ में भी 50 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे ।


कोटा शहर में सोमवार को सर्वाधिक वल्लभ बाड़ी से 4, तुल्लापूरा से 4, भदाना से 3, विज्ञान नगर से 2 एवं अन्य क्षेत्रों से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि शहर के रामपुरा क्षेत्र से 35 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर थर्ड से 11 वर्षीय किशोर, संगम रेस्टोरेंट की गली गुमानपुरा से 42 वर्षीय पुरुष, मोखा पाड़ा से 11 वर्षीय किशोर, सूरजपोल पीएचसी से 47 वर्षीय महिला, वल्लभ बाड़ी से 20 वर्षीय युवती व 38 वर्षीय महिला एवं 49 व 52 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 21 एवं 51 वर्षीय पुरुष, सिंधी कॉलोनी से 14 वर्षीय किशोरी, अनंतपुरा से 40 वर्षीय पुरुष, रेतवाली से 80 वर्षीय वृद्धा, टिप्टा से 47 वर्षीय पुरुष, भदाना से 26 वर्षीय युवक 29 वर्षीय युवती एवं 81 वर्षीय वृद्धा, दुर्गानगर स्टेशन से 24 वर्षीय युवक, तुल्लापुरा से 40 व 57 वर्षीय पुरुष 55 व 65 वर्षीय महिला, नयापुरा खाई रोड से 53 वर्षीय महिला, संजय नगर से 36 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को बूंदी में 37 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए थे उसको कोटा के आंकड़ों में जोड़ा गया है ।


कोटा के किन क्षेत्रों से सोमवार सुबहको कोरोना संक्रमित मिले हैं उनकी सूची देखें ।


#26 more patients found positive kota


35 M from Rampura


11 M from Mahaveer Nagar 3


42 M from Sangam restaurant ki gali


11 M from mokhapara


47 F from PHC surajpole


49, 52 M & 20,38 F from vallabh Bari


21,51 M from Vigyan Nagar


14 F from Sindhi colony


40 M from Anantpura


80 F from Ratewali


47 M from Tipta


26 M 29, 81 F from Bhadana


24 M from Durga nagar station


40, 57 M & 55, 65 F from Tullapura


53 F from khai road


36 M from Sanjay Nagar


One 37 M reported positive from Bundi on 24 that July will be counted in Kota


Total. 1381

बूंदी में मिले 19 पॉजिटिव

बूंदी जिले में तीसरे दिन भी डेड दर्जन से अधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले, जिनमें सबसे अधिक बूंदी शहर से 12, लाखेरी से 5 और हिंडोली में 2 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं । जिला प्रशासन कोविड-19 की रोकथाम के लिए आज कई संगठनों की बैठक लेंगे ।

बूंदी जिले में सप्ताह के प्रारंभ सोमवार को सुबह तक की रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 पॉजिटिव मिले, जिनमें लाखेरी से 25 वर्ष, 28 वर्ष, 31 वर्ष, 31 वर्ष , 44 वर्षीय पुरुष, बूंदी के अस्पताल परिसर से 32 व 34 वर्षीय महिला, बूंदी शहर मुमताज मंजिल रानी जी की बावड़ी में 17 वर्षीय किशोर 28 वर्षीय युवक 22, 24, 26 वर्षीय युवती एवं 45 वर्षीय महिला, गुरु नानक कॉलोनी से 21 वर्षीय युवती, महावीर कॉलोनी से 20 वर्षीय युवक, लंका गेट से 18 वर्षीय युवक, मीरा गेट से 70 साल के वृद्ध कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं । इसके अलावा जिले के हिंडोली कस्बे से 22 वर्षीय युवती एवं 37 वर्षीय पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव मिला है ।


# Bundi positives-


25, 28, 31, 31, 44 M from lakheri


32, 34 F from hospital campus


37 M, 22 F from Hindoli


17,28 M & 22, 24, 26, 45 F from Mumtaz Manzil Rani ji ki bawdi


21 F from gurunanak colony


20 M from Mahaveer colony


18 M from Lanka gate

70 M from Meera gate


बारां जिले के अंता में मिले 6 पॉजिटिव

जिले के अंता क्षेत्र कि ब्रह्मपुरी से 22, 25 वर्षीय युवती व 58 वर्षीय महिला एवं 30 वर्षीय पुरुष, गुलाब बाड़ी अंता से 23 वर्षीय युवक एवं 45 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


#Baran positives-


30 M & 22, 25, 58 F from Bramhpuri Anta


23, 45 M from Gulabbadi Anta


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page