top of page

कोटा में सोमवार शाम को भी कोरोना के 20 नए मामले आए, आज का आंकड़ा 46 पहुंचा


कोटा 27 जुलाई । कोटा में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है ।

चिकित्सा विभाग की सोमवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 20 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1401 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि छावनी से 23 वर्षीय युवक, कोलीपाडा से 20 वर्षीय युवक एवं 40 वर्षीय पुरुष, कोटड़ी के मासी माता मंदिर से 12 वर्षीय बालिका 15 वर्षीय बालक एवं 28 वर्षीय युवती, न्यू जवाहर नगर से 23 वर्षीय युवक, दादाबाड़ी से 18 वर्षीय किशोर, 20 वर्षीय युवक, 72 वर्षीय वृद्धा एवं 75 वर्षीय वृद्ध, कुन्हाड़ी विद्या मंदिर स्कूल से 35 वर्षीय पुरुष, विनोबा भावे नगर संतोषी नगर चौराहा से 35 वर्षीय पुरुष, उज्जवल विहार से 42 वर्षीय पुरुष, मुकुंदरा के पीछे माता मंदिर के पास 31 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर से 45 वर्षीय पुरुष, शिवपुरा से 39 वर्षीय पुरुष, लाडपुरा से 32 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 30 वर्षीय युवक, रंगबाड़ी से 24 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

#गौरतलब है कि सोमवार सुबह कोटा में 26 कोरोना पॉजिटिव मिले थे आज अब तक 46 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं ।


शहर के किन किन क्षेत्रों से सोमवार शाम को कोरोना संक्रमित मिले हैं उनकी सूची देखें ।


20 more found positive


24m from rangbari


23 mail from chhavni


20,40 M from kolipada


15 M, 12, 28 F from kotri


23 M from new Jawahar Nagar


18,20, 75 M & 72 F from Dadabari


35 M from kunhari


35 M from Vinoba Bhave Nagar


42 M from Ujjwal vihar


31 M from mukandra ke piche Mata Mandir ke pass


45 M from mahaveer Nagar


39 M from shivpura


30 M from Vigyan Nagar


32 M from Ladpura


Total 1401


अब केवल एक दिन में 50 से अधिक मरीज

कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज जहां पर पहले 10 से 15 दिन में 100 का आंकड़ा छूते थे. यह स्पीड बीच में कम हो गई और 500 से 600 मरीज होने में 23 दिन लग गए. इस समय चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब स्पीड 10 गुना ज्यादा बढ़ गई है. अब केवल एक दिन में 50 से अधिक मरीज आ जाते हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले जांच का दायरा कम था. अब इसे बढ़ा दिया गया है, ज्यादा नमूने लिए जा रहे हैं, इसलिए संक्रमित मरीज भी ज्यादा मिल रहे हैं. साथ ही शहर भी अनलॉक हो गया है. लोगों का मार्केट से लेकर ऑफिस में भी जाना लगातार बना हुआ है. जिससे संक्रमण ज्यादा फैल रहा है.

6 दिन में 327 मरीज...

बीते 6 दिनों में 327 मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. रुद्राक्ष गौतम का कहना है कि अब जो लक्षण वाले मरीज हैं, उनके लिए प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवा रहे हैं. यहां पर अधिकांश मरीज लक्षण वाले ही अपनी जांच करवाने आ रहे हैं. साथ ही जिन मरीजों के कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. ऐसे ही मरीजों की जांच की जा रही है. इनमें पॉजिटिव भी ज्यादा ही सामने आ रहे हैं.


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page