कोटा में मंगलवार रात कोरोना के 9 नए मामले आए, आंकड़ा 1422 पहुंचा
- Rajesh Jain
- Jul 28, 2020
- 1 min read

कोटा 28 जुलाई । कोरोना ने कोटा जिले में हाहाकार मचा रखा है । कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है ।
चिकित्सा विभाग की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 9 और नए मामले कोटा के 7 अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1422 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि महावीर नगर विस्तार से 30 व 50 वर्षीय महिला,
भाटापाडा रामपुरा से 33 वर्षीय पुरुष,
पुलिस लाइन से 20 व 32 वर्षीय महिला, कोटडी से 29 वर्षीय पुरुष,
आरपीएस कॉलोनी से 53 वर्षीय पुरुष, सुभाष कॉलोनी से 54 वर्षीय पुरुष, एमबीएस अस्पताल पीजी छात्रावास से 31 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
किन-किन क्षेत्रों से मंगलवार रात को कोरोना संक्रमित मिले हैं उनकी सूची देंखे ।
9 patients reported positive
30, 50 F from mahaveer Nagar extension
33 M from Bhatapara Rampura
20, 32 F from police line
29 M from kotari
53 M from RPS colony
54 M from Subhash colony
31 M from MBS Hospital PG hostel
Commentaires