कोटा में बुधवार को कोरोना के 20 नए मामले मिले
- Rajesh Jain
- Jul 29, 2020
- 1 min read

कोटा 29 जुलाई । कोरोना ने कोटा जिले में हाहाकार मचा रखा है ।
चिकित्सा विभाग की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 20 और नए मामले कोटा के 11 अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1442 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि शहर के महावीर नगर क्षेत्र से सर्वाधिक 7 व्यक्ति, छावनी से 3, प्रेम नगर से 2 एवं संजय नगर, अग्रसेन बाजार रामपुरा, रायपुरा, डीसीएम सर्किल, शिवपुरा, आर के पुरम, हरिओम नगर, शास्त्री नगर दादाबाड़ी से 1-1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है ।
किन-किन क्षेत्रों से बुधवार सुबह को जो कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।
20 patients found positive
60 M from Sanjay Nagar
35 F from Agrasen bazar Rampura
23, 30 F from Prem Nagar
31 M from Raipura
29 F from DCM circle
17, 40 M & 37 F from chhawani
25 F from shivpura
27, 32, 32, 36, 39, 67 M & 30 F from mahaveer Nagar
32 M from RK Puram
25 F from hariom Nagar
55 M from Shastri Nagar Dadabari
Comentarios