कोटा: 6 पॉजिटिव,सभी छावनी क्षेत्र से
- Rajesh Jain
- May 31, 2020
- 1 min read

कोटा 31 मई । शहर का छावनी क्षेत्र हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार सुबह 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जो सभी छावनी क्षेत्र से आए हैं । रविवार सुबह जो 6 कोरोना संक्रमित आए हैं उनमें तीन पुरुष क्रमशः 28,39 एवं 56 वर्षीय,एक युवती 26 वर्षीय फकीरों की मस्जिद छावनी से पॉजिटिव आई है । एक 9 साल की बालिका नगर निगम कॉलोनी से एवं 13 साल की किशोरी छावनी से संक्रमित पाई गई । कोटा में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 458 पहुंच चुका है ।
6 patients reported positive all from Chaavni-
28, 39, 56 yr males & 26 yr female from faqiron ki Masjid
9 yr female from Nagar Nigam colony
13 yr female from Chaavni
Total 458























































































Comments