कोरोना: कोटा शहर के हर इलाके में यह संक्रमण फैला, प्रशासन सचेत
- Rajesh Jain
- Jul 30, 2020
- 2 min read

कोरोना वायरस ने कोटा जिले में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की नींद उड़ा दी है। यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ।
कोटा, 30 जुलाई । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण शहर में जुलाई माह में इस कदर तेजी से फैलेगा किसी ने सोचा भीनहीं था। लॉक डाउन के दौरान जून के अंत तक जिले में कुल 669 कोरोना पॉजिटिव के मामले थे। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 1 जुलाई से 14 जुलाई तक 188 कोरोना के नए मामले मिले लेकिन 15 जुलाई के बाद कोरोना संक्रमण ने ओर तेजी से रफ्तार पकड़ते हुए मात्र 15 दिनों में 707 लोगो को अपनी चपेट में ले लिया। जुलाई माह में अब तक कुल 895 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है। जो पिछले 3 महीने की अपेक्षा 5 गुना अधिक है।
गुरुवार सुबह और दोपहर की रिपोर्ट में 80 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। कोटा में अब तक 1569 कोरोना रोगी सामने आ चुके हैं। वहीं राजस्थान में 40 हजार 145 कोविड पॉजिटिव रोगियों की पहचान हो चुकी है। कोटा में कोरोना से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। राज्यभर में 663 लोगों की अकाल मौत इस महामारी से हो गई है।

कोटा शहर में ऐसा कोई इलाका नहीं बचा है जहां यह संक्रमण नहीं फैला है। इसके अलावा बिना लक्षण वाले लोग भी पॉजिटिव आ रहे हैं। कोटा के कोविड अस्पताल में अब रोगियों को भर्ती करने की जगह कम पडऩे लगी है। इसलिए कम लक्षण वाले रोगियों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है।
विभाग के अनुसार मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के अलावा मंडल रेल चिकित्सालय को भी कोविड रोगियों के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं निजी अस्पतालों में भर्ती करने के लिए जिला कलक्टर ने समिति का गठन किया है। यह रोगियों को निजी अस्पतालों में भर्ती करने की संभावना तलाश रही है।
कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े ने इसकी गंभीरता को और भी बढ़ा दिया है। जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में लगा हुआ है वही यह वायरस आज घर-घर में पैर पसार चुका है जो आने वाले समय में लोगों के लिए घातक सिद्ध होगा।
शहर के 3 दर्जन से अधिक इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने से 4 साल के बच्चे से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग कोरोना की चपेट में है। इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा पंद्रह सौ को पार करते हुए 1569 पर पहुंच चुका है।
Comentários