top of page

कोटा में कोरोना का कहर जारी, 53 नए मामले मिले


कोटा 31 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आमजन में हाहाकार मच गया है

चिकित्सा विभाग की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 53 मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1710 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा जिले के सांगोद से 7, पुलिस थाना कैथून से 6, कोटा के रंगबाड़ी क्षेत्र से 3, पाटनपोल से 3, बालाकुंड से 3, केशवपुरा से 3, छावनी से 2, खेड़ली फाटक से 2, रोजड़ी से 2 एवं टिप्टा, साबरमती कॉलोनी, गुमानपुरा, पुरोहित जी की टापरी, प्रेम नगर, महावीर नगर, जवाहर नगर, मंडाना, बोरखेड़ा, वक्फ नगर, एमबीएस हॉस्पिटल, वल्लभ बाड़ी, सीएडी सर्किल, पंडित दीनदयाल नगर, श्रीनाथपुरम, महावीर नगर विस्तार योजना, अजय आहूजा नगर, श्री लाल जी की कोठी, स्वामी विवेकानंद नगर, अनंतपुरा, विनोबा भावे नगर एवं कैथून से 1-1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती संभाग में जिस तेज गति से संक्रमित मरीज मिल रहे है । इस वजह से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है ।


किन-किन क्षेत्रों से शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।


53 patients reported positive


40, 50, 60 M from balakund


47 M, 29 F from chhawani


45 M from Tipta


40 M from Sabarmati colony


21 F from gumanpura


33 M from Purohit ji ki tapri


28, 62 M 65 F from Patanpole


5 M from Prem Nagar


50 F from mahaveer Nagar


33, 35, 41, 42, 47, 56 M from PS kaithun


3, 20, 42 M & 10,17, 30, 35 F from sangod


45 F from Jawahar Nagar


27 M from Mandana


40 M from Borkheda


65 M from waqf Nagar


27 M from kaithun


22 M from MBS Hospital


60 M from vallabhbari


47 m from CAD circle


79 M 24 F from kherli fatak


29 M from pandit dindayal Nagar


53 M from shrinathpuram


28 M from mahaveer Nagar extension


70 F from Ajay Ahuja Nagar


26 M from Shrilal Ji ki kothi


22, 33, 49 F from rangbari


24 M, 30 F from Rojri


27 M from Swami Vivekananda Nagar


22 M from anantpura


21 M from Vinoba Bhave Nagar


38 M & 30, 57 F from keshavpura


Total 1710

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page