top of page

कोटा में शुक्रवार दोपहर को 10 और नए कोरोना पीड़ित मिले, आज का आंकड़ा 63 पर पहुंचा


कोटा 31 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आमजन में हाहाकार मच गया है

चिकित्सा विभाग की शुक्रवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 10 मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1720 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विवेकानंद नगर से 25 वर्षीय युवती, रंगबाड़ी रोड से 20 वर्षीय युवक, महावीर नगर से 23 वर्षीय युवक, पार्श्वनाथ कॉलोनी देवली रोड से 33 वर्षीय पुरुष, प्रेम नगर से 21 वर्षीय युवक एवं 42 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर विस्तार योजना से 39 वर्षीय पुरुष, दादावाड़ी से 34 वर्षीय पुरुष, नयागांव से 33 वर्षीय महिला एवं कोटा जिले के पीपल्दा से भरवा नोहरा से 19 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

#Note: विदित है कि आज सुबह कोटा जिले से 53 कोरोना संक्रमित मिले थे । आज अब तक 63 लोग नए मरीज मिल चुके हैं ।

कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती संभाग में जिस तेज गति से संक्रमित मरीज मिल रहे है । इस वजह से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है ।


किन-किन क्षेत्रों से शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।

10 patients reported positive


25 F from Vivekananda Nagar


34 M from Dadabari


39 M from mahaveer Nagar extension


21, 42 M from Prem Nagar


23 M from Mahavir Nagar


33 M from parshavnath colony deoli road


20 M from rangbari road


19 m from bharva Nohra pachoda pipalda


33 F from Nayagav


Total 1720

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page