top of page

कोटा में रात को 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले, आज का आंकड़ा 69 पहुंचा


कोटा 31 जुलाई । कोटा में कोरोना संक्रमण का कहर में लगातार इजाफा जारी है । कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती संभाग में जिस तेज गति से संक्रमित मरीज मिल रहे है । इस वजह से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है ।

चिकित्सा विभाग की शुक्रवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 6 मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1726 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के एम बी एस हॉस्पिटल से 25 वर्षीय युवक शिवपुरा से 33 वर्षीय युवक केशवपुरा से 32 वर्षीय पुरुष कोटडी से 22 वर्षीय युवक कंसुआ से 33 वर्षीय युवक एवं कोटा जिले के मंडाना क्षेत्र से 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


#Note: विदित है कि आज सुबह कोटा जिले से 53, दोपहर 10 एवं रात को 6 कोरोना संक्रमित मिले । आज अब तक 69 लोग नए मरीज मिल चुके हैं ।


किन-किन क्षेत्रों से शुक्रवार शाम कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।


6 patients reported positive


65 M from Mandana


25 M from MBS Hospital


33 M from shivpura


32 M from Keshavpura


22 M from kotadi


33 F from Kansua


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page