कोटा में शाम को फिर फूटा कोरोना का बम, 54 नए मामले आए
- Rajesh Jain
- Aug 1, 2020
- 2 min read

कोटा 1 अगस्त । कोटा में शनिवार शाम कोरोना का एक बार फिर विस्फोट । आज सुबह 104+20 दोपहर, अब शाम को 54, कुल मिलाकर अब तक 178 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं । कोटा अब नया कोरोना हॉटस्पॉट बनने की तैयारी में है ।
चिकित्सा विभाग की शनिवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 54 मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1904 पहुंच गया है । शहर में शनिवार को रिकॉर्ड 217 मरीज मिलने के साथ 4 बुजुर्गों की मौत भी हो गई। इंद्रा मार्केट, छावनी, टिपटा व तलवंडी निवासी बुजुर्ग मरीजों की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना से अब तक कोटा में 39 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती संभाग में जिस तेज गति से संक्रमित मरीज मिल रहे है । इस वजह से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है ।
जिले की यह रिपोर्ट देखिए और हालात के बारे में सोचिए, लेकिन कोसिए किसी को मत, बस कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों की पालन कीजिए…. सरकार या प्रशासन के भरोसे रहे तो बचना नामुमकिन है।
#किन-किन क्षेत्रों से शनिवार शाम कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।
54 patients found positive
25 m from Shastri Nagar
8,36,57m, 32f from Ganesh talab
28m, 49f from Balakund
15 m, 28f from Vigyan Nagar
25 m from Shripura
54f from Bhimganjmandi
31m from Nayagav
27, 34m from Indira vihar
19m from Anantpura
28f from talav gav
32m from Ganesh Nagar
36f from Sakatpura
54m,35f from Dadabari
31m from Vigyan Nagar
25m from Rangbari
38m, 34, 64f from RK Puram
34m,27f from Swami Vivekananda Nagar
25m from Ganesh Nagar
28m,17f from Adarsh colony dadabari
60f from Talwandi
63f from Ramchandrapura
68m from JK colony rangpur road
29m from Prem Nagar
26,51m from shrinathpuram
31m, 55,56f from City mall
33f from Rangbari
26 m from Nayapura
23f from Mala fatak
13,22,40m from Patanpole
26m from Gramin police line
42m from Talwandi
45f from mahaveer Nagar
33m from vishvakarma Nagar
38m from Gopal vihar
30m from hariom Nagar
58m from mahaveer Nagar extension
39 m from chitresh Nagar
44m from PS Nayapura
Comments