top of page

कोटा में कोरोना का हाहाकार, शाम को 39 और नए पॉजिटिव मिले, आज का आंकड़ा 217 पहुंचा


कोटा 1 अगस्त । कोटा में शनिवार शाम एक बार फिर

कोरोना विस्फोट । आज सुबह 104+20 दोपहर, शाम को 54, शाम की दूसरी रिपॉर्ट में 39 कुल मिलाकर अब तक 217 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं ।

चिकित्सा विभाग की शनिवार शाम की दूसरी रिपॉर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 39 मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1943 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

कोटा जिले के साथ-साथ पूरे हाडोती संभाग में जिस तेज गति से संक्रमित मरीज मिल रहे है । इस वजह से चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है ।


जिले की यह रिपोर्ट देखिए और हालात के बारे में सोचिए, लेकिन कोसिए किसी को मत, बस कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों की पालन कीजिए…. सरकार या प्रशासन के भरोसे रहे तो बचना नामुमकिन है।


#किन-किन क्षेत्रों से शनिवार शाम की दूसरी report में संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।


39 patients reported positive


Nine male patients from mahaveer Nagar between ages of 26 to 45 years


33m from industrial road


43f from shrinathpuram


29 m from Subhash vihar


57 m from chawani


80m from chowki wali Masjid ke paas


18 m from Bombay Yojana


28 f from Sanjay Nagar


45 m from gnd Nagar


65 m from Basant vihar


66 m from purani sabzi mandi


48m from bhimpura


50 F from vigyan Nagar


21,37 m from shopping centre


10 f from kishorpura


25 m from Hanuman Nagar


46f from shivpura


17 m,40f from Ganesh Talab


24, 42,50m & 48 f from dadabari


13,38m, 35 f from Prem Nagar


37 f from kansua


65 f from Rampura


35 f from manna colony Borkheda


54 m from new grain Mandi

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page