कोटा में बेकाबू होता कोरोना, शाम 40 नए पॉजिटिव आए, आज का आंकड़ा 86
- Rajesh Jain
- Aug 2, 2020
- 2 min read

कोटा 2 अगस्त । चिकित्सा विभाग की रविवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 43 मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा 2 हजार को पार करता हुआ बढ़कर 2029 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 39 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि नयापुरा थाने से 32 वर्षीय दो पुरुष, भदाना रंगपुर रोड से 40 वर्षीय पुरुष, प्रेम नगर से 55 वर्षीय महिला, नयापुरा नेहरू कॉलोनी से 85 वर्षीय वृद्ध, महात्मा गांधी कॉलोनी से 33 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 50 वर्षीय पुरुष, बजरंग नगर हरिजन बस्ती से 31 वर्षीय युवक, किशोरपुरा से 28 वर्षीय युवती, पाटनपोल से 21 वर्षीय युवती, कोटडी से 55 वर्षीय पुरुष, गुमानपुरा से 66 वर्षीय वृद्ध, संजय गांधी नगर से 48 वर्षीय पुरुष, अंबेडकर नगर से 36, 60, 63 वर्षीय पुरुष एवं 25, 48 वर्षीय महिला, बाबू नगर गली नंबर 2 से 55 वर्षीय पुरुष, काला तालाब से 60 वर्षीय वृद्ध, सेंट्रल जेल से 22 वर्षीय युवक, रंगबाड़ी से 48 वर्षीय पुरुष व 45 वर्षीय महिला, महावीर नगर से 53 वर्षीय पुरुष, दुर्गा नगर कच्ची बस्ती से 7 वर्षीय किशोर, प्रेम नगर से 22 वर्षीय युवक, खेड़ली फाटक हरिजन बस्ती से 46 वर्षीय महिला, महावीर नगर विस्तार योजना से 27 व 39 वर्षीय पुरुष, आर के पुरम बॉम्बे योजना से 16 वर्षीय किशोरी, कुन्हाड़ी से 75 वर्षीय वृद्धा, बालिता रोड से 32 वर्षीय महिला, महावीर नगर से 45 व 48 वर्षीय पुरुष, छत्रपुरा से 8 वर्षीय किशोर, 31 वर्षीय पुरुष एवं 30 वर्षीय युवती मकबरा से 52 व 53 वर्षीय महिला, लखारिया रॉ मोहल्ला से 8 वर्षीय किशोर के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
#नोट:- आज सुबह कोटा में कोरोना के 46 मामले मिले थे, इनको मिलाकर आज अब तक 86 मरीज मिल चुके हैं ।
#किन-किन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।
Kota #Corona update# ▶40 patients reported positive
8m from raw mohalla lakhariya
52, 53 ffrom maqbara
8, 31 m & 30 f from chhatrapura
45, 48 m from mahaveer Nagar
32f from Kardhpuri Balita road
75 f from Kunhari
16 f from r K Puram Bombay Yojana
27,39 m from mahaveer Nagar extension
43 f from kherli fatak harijan basti
22 m from Prem Nagar
7 m from Durga Nagar kacchi basti
53 m from Mahavir Nagar
48m, 45f from rangbari
22m from Central Jail
60m from Kala Talab
55 m from Babu Nagar gali number 2
36,60,63 m & 25,48 f from ambedkar nagar kulhari
48 m from Sanjay Gandhi Nagar
66 m from gumanpura
55m from kotari
21f from patanpole
28 f from kishorpura
31 m from harijan basti Bajrang Nagar
50m from vigyan Nagar
33m from Mahatma Gandhi colony
85m from Nehru colony Nayapura
55 f from Prem Nagar
40 m from Bhadana rangpur road
32,32m from PS nayapura
#Baran में आज हुआ कोरोना विस्फोट
19 कोरोना पॉजिटिव आये सामने, 2 बारां, 7 छीपाबड़ौद, 6 अंता, 3 शाहाबाद,1 अटरु में आया पॉजिटिव, अब तक 183 कोरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने
Baran positives-
25f from shramik colony
5m & 4,10,11,34,35,58f m from dungri rasta Chhipabarod
42 m from UCO Bank Anta
58m, 57f from Saraswati colony Anta
42m from ajitpura Anta
46 m from Shiv colony Anta
34 m from near chc Anta
21,23 m from balapur PS kasba thana
38 m from PS shabad
30m from Panchayat samiti Baran
3F from dabadia tahsil atru
Comentarios