top of page

कोटा में 7, बारां में 27 नए पॉजिटिव केस


ree

कोटा 1 जून । कोटा में सोमवार सुबह सात नए पॉजिटिव केस सामने आए। कोटा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह पॉजिटिव आए व्यक्तियों में से एक 65 वर्षीय पुरुष रेत वाली से है जिसकी रिपोर्ट जयपुर में पॉजिटिव आई है। कोटडी गोरधनपुरा से 85 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। वही पुरानी धानमंडी गांधी चौक से पांच पॉजिटिव सामने आए हैं जिनमें से एक पुरुष व अन्य महिलाएं हैं। कोटा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 473 तक पहुंच चुका है। वहीं बारां से 27 पॉजिटिव के सामने आए हैं। इनमें 15 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल है। सभी पॉजिटिव केस मीट मार्केट से सामने आए हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page