कोटा में आज फिर 10 नए पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- Jun 2, 2020
- 1 min read

कोटा 2 जून । कोटा में मंगलवार सुबह 10 नए मामले सामने आए । कोटा में कोरोना मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। आज सबसे ज्यादा संक्रमित छह मामले टीचर्स कॉलोनी से आए हैं । तलवंडी से फिर एक और मरीज सामने आए हैं। 58 वर्षीय महिला जो तलवंडी निवासी है, पॉजिटिव पाई गई है। चिश्ती पाड़ा मछली मार्केट से 17 वर्षीय किशोर, विज्ञान नगर से 12 वर्षीय किशोर, छावनी से 30 वर्षीय युवक, और छह मामले टीचर्स कॉलोनी से आए हैं। इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। कोटा में कुल आंकड़ा 487 तक पहुंच चुका है।
10 कोरोना पॉजिटिव
58 वर्षीय महिला तलवंडी
17 वर्षीय पुरुष मच्छी मार्केट चिश्ती पाड़ा
12 वर्षीय पुरुष विज्ञान नगर
30 वर्षीय पुरुष छावनी
37, 63,64, 70 वर्षीय पुरुष टीचर कॉलोनी
7 वर्षीय व 56 वर्षीय महिला टीचर कॉलोनी























































































Comments