कोटा एवं बारा में 3-3 पॉजिटिव मिले
- Rajesh Jain
- Jun 3, 2020
- 1 min read

कोटा 3 जून । कोटा में आज बुधवार को 3 नए केस सामने आए। वहीं बारां से भी तीन पॉजिटिव के सामने आए हैं। कोटा में आज एक 22 वर्षीय युवक सुकेत का है जो कि झालावाड़ में पॉजिटिव पाया गया था। चंद्रघटा से 65 वर्षीय बुजुर्ग और बकरामंडी के पीछे से 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। कोटा में पॉजिटिव का आंकड़ा बड़कर 493 हो गया है ।
वही बारां से भी तीन पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। तीनों बारां शहर के तलाबपाड़ा मीट मार्केट के रहने वाले हैं । जिसमें 13 वर्षीय बालक एवं 18 व 25 वर्षीय बालिका पॉजिटिव पाई गई ,
जिले में कोरोना के कुल मामले 45 हो गए। वही एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है जो कि बारां की थी।























































































Comments