top of page

कोटा में दो, बारां में चार संक्रमित मिले


ree

कोटा 5 जून । शुक्रवार को कोटा में दो कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । इसके साथ ही बारां में चार संक्रमित पाए गए । कोटा के साथ-साथ बारां जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है।

कोटा में मिले दो कोरोना संक्रमितो में कोटडी निवासी 26 वर्षीय पुरुष एवं विज्ञान नगर एक्सटेंशन निवासी 13 वर्षीय पुरुष है । कोटा में अब कुल आंकड़ा 503 पहुंच गया है ।


बारां : चार कोरोना संक्रमित मिले


आज शुक्रवार को बारां में मिले 4 पॉजिटिव में 44 वर्षीय पुरुष हॉस्पिटल रोड बारां, 38 वर्षीय महिला हॉस्पिटल रोड बारां, 40 वर्षीय महिला हॉस्पिटल रोड बारां एवं 9 वर्षीय पुरुष हॉस्पिटल रोड बारां । जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि बारां जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page