कोटा में आज फिर तीन नए पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- Jun 7, 2020
- 1 min read

शहर में नित नए स्थानों से कोरोना के मामले
कोटा 6 जून । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है । शहर में नित नए स्थानों से कोरोना पॉजिटिव निकल कर आ रहे है । सरकारी सूत्रों के अनुसार आज रविवार सुबह 3 नए मरीज कोटा से सामने आए । इनमें 63 वर्षीय बुजुर्ग वैभव नगर पुलिस लाइन के पास, जैन भवन के पास निवासी 37 वर्षीय युवक, रामपुरा कोतवाली के पास निवासी 53 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए हैं । कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 509 तक पहुंच चुकी है ।























































































Comments