कोटा में आरपीएफ थाने में लोहा चोरी के तीन मुजरिम कोरोना पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- Jun 8, 2020
- 1 min read

अपडेट... कोटा 8 जून । कोटा में सोमवार सुबह 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 5 महिलाएं व 8 पुरुष शामिल है। आरपीएफ चौकी स्टेशन से जो तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वो लोहा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे । मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि 13 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए जिनमें गुलाब बाड़ी, नयापुरा, कोटा जंक्शन, कोटडी, कुमारो का मोहल्ला, छावनी, विज्ञान नगर व प्रेम नगर के मरीज शामिल है। इनमें गुलाब बाड़ी इलाके से एक पुरुष और 4 महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 28 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय महिला शामिल है। नयापुरा मुक्ति मार्ग पर 35 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोटा जंकशन आरपीएफ थाने के 3 आरोपी 30 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कोटड़ी से 44 वर्षीय पुरुष, छावनी से 32 वर्षीय महिला, विज्ञाननगर से 50 वर्षीय महिला, प्रेम नगर से 31 वर्षीय पुरुष और कुम्हारों के मोहल्ले से 45 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 525 पर पहुच चुकी है। आरपीएफ के 3 संक्रमितों का मामला : आरपीएफ के आरोपियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह बदमाश रविवार को लोहा चोरी के आरोप में पकड़े गए थे। इन तीनो को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजने से पहले हुई कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। फिलहाल तीनो आरोपी आरपीएफ चौकी पर है। आरोपियों के पॉजिटिव आने से आरपीएफ थाने में हड़कंप मचा हुआ है।























































































Comments