कोटा: तलवंडी से आया एक और पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- Jun 10, 2020
- 1 min read

कोटा 10 जून । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है । सरकारी सूत्रों के अनुसार दोपहर जारी सूची में तलवंडी क्षेत्र से 16 वर्षीय नौजवान पॉजिटिव पाया गया । कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 535 पहुंच चुकी है । इससे पूर्व कोटा में आज बुधवार सुबह तीन जने जिसमें छावनी से एक 65 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 44 वर्षीय एवं कोटडी गोरधनपुरा से 40 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए थे ।
इसी के साथ बूंदी के गड़ेगल से भी एक 20 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई थी।























































































Comments