कोटा के रंगबाड़ी से आया एक पॉज़िटिव
- Rajesh Jain
- Jun 11, 2020
- 1 min read

कोटा 11 जून । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार जारी है । गुरुवार दोपहर एक और नया पॉजिटिव रंगबाड़ी क्षेत्र से सामने आया है। रंगबाड़ी निवासी 29 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई, इसके साथ ही कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 538 पहुंच चुकी है ।
विदित है कि आज सुबह गुरुवार को रेलवे कॉलोनी से एक 58 वर्षीय पुरुष एवं छावनी से 59 वर्षीय पुरुष सामने आया था एवं बारां जिले के शाहबाद से एक 36 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया था ।























































































Comments