श्री रामनगर कोटा निवासी महिला जयपुर में पॉजिटिव मिली
- Rajesh Jain
- Jun 12, 2020
- 1 min read

कोटा 12 जून । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार जारी है । सरकारी सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम को कोटा श्रीरामनगर रंगतालाब की एक महिला जयपुर में पॉजिटिव पाई गई । इसी तरह सुकेत वासी 45 वर्षीय पुरुष झालावाड़ में पॉजिटिव पाया गया । इसके साथ ही कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 542 पहुंच चुकी है ।
विदित है कि आज सुबह ईएसआई हॉस्पिटल विज्ञान नगर के पीछे 39 वर्षीय पुरुष एवं सातलखेड़ी रामगंजमंडी की 60 वर्षीय महिला जो झालावाड मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, संक्रमित पाए गए थे।
_
#Kota update
A female from Shriram nagar Rang Talab found positive at Jaipur
45 yr male from Suket found positive at Jhalawar
Total 542























































































Comments