top of page

कोटा मे कोरोना से 19वीं मौत, आज सुबह एक भी केस नहीं


#कोटा 16 जून । छावनी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की देर रात मौत हो गई । इसको मिलाकर कोटा में कोरोना से 19वीं मौत दर्ज की गई । बुजुर्ग कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था जो 9 जून को अस्पताल में भर्ती हुआ था ।

#मंगलवार सुबह कोटा के लिए इस बुरी खबर के साथ एक अच्छी खबर भी आई है कि आज सुबह कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है ।

#गौरतलब है कि लगातार चार-पांच दिनों से कोटा में 2 से 3 मामले ही आ रहे थे । कोटा में सोमवार तक 39862 टेस्ट किए जा चुके हैं । कोटा में जोधपुर और जयपुर के बाद सर्वाधिक टेस्ट हुए हैं ।

#कोटा में अब तक 548 कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जिसमें से 487 मरीज सही हो चुके हैं । कोटा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 43 रह गई है । इन 43 मरीजों में 7 प्रवासी मजदूर भी शामिल है । अब कोटा रेड से ऑरेंज जोन की ओर बढ़ रहा है ।

Komentar


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page