Kota: कोटडी से एक कोरोना पॉजिटिव, जानिए कहां-कहां है कर्फ्यू
- Rajesh Jain
- Jun 18, 2020
- 2 min read

कोटा 17 जून। जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव का 1 नया केस सामने आया है। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 548 हो गये हैं।
प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि बुधवार को आए पॉजिटिव में 65 वर्षीय पुरुष निवासी गोरधनपुरा शामिल है।
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 17 जून। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना जवाहर नगर में स्थित मकान नम्बर नर्सरी ब्लॉक सी 14/1 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- बी.के. मित्तल एडवोकेट के मकान से देवांशी अस्पताल के कोने तक आधा रोड के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में लागू कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई-
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में लागू कर्फ्यू की अवधि को 30 जून प्रातः 6 बजे तक बढ़ा दिया है। यह आदेश बरड़ा बस्ती और न्यू चौथमाता मंदिर के पास बरड़ा बस्ती के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र पर लागू होंगे।
----00----
थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 17 जून। जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने थानाधिकारी गुमानपुरा, वृत्ताधिकारी वृत्त-प्रथम एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की संयुक्त रिपोर्ट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आयुक्त, नगर निगम की अनुशंसा के आधार पर थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 16 जून से प्रत्याहरित किया है।
यहां-यहां से हटा कर्फ्यू-
थाना गुमानपुरा में स्थित गली नम्बर-04 पत्रिका रोड के सामने ए-वन किराणा स्टोर की गली, रामचन्द्रपुरा छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-हनुमान तेली के मकान से बालचन्द कश्यप के मकान तक के क्षेत्र से 16 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
इसी प्रकार थाना गुमानपुरा में स्थित दीपक मेडिकल स्टोर भोई मोहल्ला छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-छोटू लाल के मकान से जितेन्द्र के मकान तक के क्षेत्र से 16 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।























































































Comments