कोटा, डॉक्टर कोरोना से संक्रमित आया कुल केस 550
- Rajesh Jain
- Jun 18, 2020
- 1 min read

कोटा 18 जून । कोटा में गुरुवार सुबह कोरोना का एक केस आया है । शहर के लिए मंगलवार 16 जून ही राहत भरा दिन निकला था कि कोरोना का एक भी केस नहीं आया था । सरकारी सूत्रों के अनुसार गुरुवार को विज्ञान नगर निवासी 49 वर्षीय डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं । विदित है कि कल बुधवार को कोटडी गोरधनपुरा से भी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग पॉज़िटिव मिले थे ।
सरकारी सूत्रों के अनुसार महावीर नगर द्वितीय निवासी 44 वर्षीय पुरुष, जिनकी दो बार कोटा में जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और परिजन तबीयत बिगड़ने पर उसे जयपुर ले गए. वहां जांच करने पर मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी । वह कोटा में शामिल किए गए हैं । कोटा में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 550 पहुंच गया है ।
Kota update
49 yr male Doctor from Vivyan Nagar reported positive.
44 yr male from Mahavir Nagar 2 earlier reported positive at Jaipur 3 days ago will be counted in kota.
Total 550
Kota update























































































Comments