Kota: सोमवार सुबह फिर 6 पॉजिटिव मिले
- Rajesh Jain
- Jun 22, 2020
- 1 min read

कोटा 22 जून । शहर में एक दिन की राहत के बाद फिर सोमवार सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं । चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बजरंग नगर से 4 कोटडी एवं रायपुरा से एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया ।
बजरंग नगर में 32, 33, 56 वर्षीय पुरुष एवं 49 वर्षीय महिला, कोटडी एवं रायपुरा से क्रमश: 50 एवं 45 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया । इसके साथ कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 561 पहुंच चुकी है ।
6 patients reported positive
Bajrang Nagar-
32, 35, 56 yr males
49 yr female
50 yr male from kotri
45 yr male from Raipura
Total 561
Comments