कोरोना: कोटा में दो नए पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- May 25, 2020
- 1 min read

कोटा. कोटा में सोमवार सुबह दो नए पॉजिटिव केस सामने आए। रामपुरा और मेहरा पाड़ा से दो पॉजिटिव के आए हैं। भेरु गली रामपुरा से 21 वर्षीय युवक और मेहरा पाड़ा से 51 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोटा में सोमवार सुबह तक 386 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। रविवार की अगर बात की जाए तो रविवार को ही 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। कोटा में छावनी इलाके में हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को ही 11 पॉजिटिव में से 10 नए पॉजिटिव छावनी से ही मिले थे। बीते 3 दिनों में 35 संक्रमित मरीज छावनी इलाके से ही आए हैं।























































































Comments