Kota: दोपहर दो और पॉजिटिव मिले, एक की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 22, 2020
- 1 min read

कोटा 22 जून । कोटा में सोमवार दोपहर को दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से एक की प्रातः सुबह 6 बजे मौत हो गई । चिकित्सा विभाग से जारी दोपहर की रिपोर्ट में बताया कि इस्माइल चौक नयापुरा से 58 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया । इसके अलावा स्टेशन क्षेत्र की एक 68 वर्षीय वृद्धा जो 20 जून को हाइपरटेंशन के कारण भर्ती हुई थी उसके मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण उसकी आज सुबह मौत हो गई ।
कोटा में एक बार फिर कोरोना से संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ रहा है । इसके साथ कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 563 पहुंच चुकी है एवं 20 लोगों की मौत हो चुकी है । इससे पूर्व आज सोमवार सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे । चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट में बजरंग नगर से 4 कोटडी से एवं रायपुरा से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया । बजरंग नगर में 32, 33, 56 वर्षीय पुरुष एवं 49 वर्षीय महिला, कोटडी एवं रायपुरा से क्रमश: 50 एवं 45 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाये गये थे।
2 more patients found positive-
58 yr male from Ismail Chowk Nayapura
68 yr female from station admitted on 20th June had Hypertension, Diabetes With bilateral Pneumonia, septicemia with multiple organ failure expired at 6.00 am today morning.
Total deaths 20
Total patients 563























































































Comments