कोटा: मंगलवार को 2 नए मामले आए, गत रात्रि को एक की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 23, 2020
- 1 min read

कोटा 23 जून । शहर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं । चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में मंगलवार को 2 और नए पॉजिटिव के बजरंग नगर एवं कोटडी से केस आए हैं । वही एक व्यक्ति की और मौत हो गई है । बजरंग नगर से 30 वर्षीय महिला एवं कोटडी से 37 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया । इसके अलावा रायपुरा से 20 जून को जो 45 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया था, उसकी 22 जून की रात्रि को मौत हो गई । कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 565 पहुंच चुकी है एवं मौतों का आंकड़ा 21 हो गया है ।
2 patients reported positive
30 yr female from Bajrang nagar
37 yr male from kotri
One 45 yr male admitted on 20th at MBS hospital, later shifted to NMCH died on 22 nd June at 11.10 pm. He was known case of pulmonary Tuberculosis with Covid positive
Total deaths 21
Total 565
Comentarios