कोटा: कैथून में एक वृद्धा आई कोरोना पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- Jun 23, 2020
- 1 min read

कोटा 23 जून । मंगलवार शाम को जिले के कैथून कस्बे में भी एक कोरोना पॉजिटिव निकला है । चिकित्सा विभाग की सायंकालीन रिपोर्ट में बताया गया कि कैथून कस्बे की 85 वर्षीय वृद्धा कोरोना संक्रमित पाई गई । शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 566 हो गई है । मौतों का आंकड़ा 21 हो गया है ।
इससे पूर्व आज सुबह मंगलवार को 2 नए पॉजिटिव बजरंग नगर एवं कोटडी से आए थे एवं एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । बजरंग नगर से 30 वर्षीय महिला एवं कोटडी से 37 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया था। रायपुरा में 20 जून को जो 45 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया था उसकी 22 जून की रात्रि 11.30 पर मौत हो गई थी ।
Comments