कोटा में कोरोना का कहर, 10 पॉजिटिव मिले, बारां एवं बूंदी में 2-2
- Rajesh Jain
- Jun 24, 2020
- 1 min read

कोटा 24 जून । शहर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव का कहर बरपा । चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बुधवार सुबह कोटा में 10, बूंदी में दो एवं बारां में दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं । कोटा के कोटडी से 17 एवं 19 वर्षीय युवक व 27 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई । महावीर नगर विस्तार योजना से 29 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर से 30 वर्षीय महिला, आर के पुरम से 65 वर्षीय वृद्धा महिला, शॉपिंग सेंटर से 40 वर्षीय पुरुष, भीमगंजमंडी स्टेशन से 36 वर्षीय पुरुष, स्टेशन क्षेत्र के रंगपुर रोड से 78 वर्षीय वृद्ध पुरुष एवं स्टेशन क्षेत्र के डडवाडा जंक्शन से 10 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित पाया गया । कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 576 पहुंच चुकी है एवं मौतों का आंकड़ा 21 हो गया है ।
इसके अलावा बूंदी के भजनेरी देई से 25 वर्षीय महिला और 9 वर्षीय किशोर, एवं बारां शिव कॉलोनी से 28 वर्ष के पुरुष व सीसवाली से 23 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है ।
10 New patients reported positive from Kota -
Kotri
17, 19 yr males 27 yr female
29 yr male from Mahaveer nagar ext
30 yr female from Govind nagar
65 yr female from R K Puram
40 yr male from Shopping center
36 yr male from Bhimganjmandi
10 yr male from Dadwara jn
78 yr male from Rangpur road
Total 576
Bundi-
25 yr female and 9 yr male from Bhajneri dei
Baran-
23 yr male from Siswali and 28 yr male from shiv colony
Comments