कोटा में बुधवार रात्रि को एक और पॉजिटिव मिला, एक्टिव केस 29
- Rajesh Jain
- Jun 24, 2020
- 1 min read

कोटा 24 जून । शहर में बुधवार रात्रि को एक और कोरोना संक्रमित मिला है । चिकित्सा विभाग की ओर से रात्रि 8.30 बजे जारी रिपोर्ट में गोविंद नगर से एक 18 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है । इसको मिलाकर कोटा में संक्रमितो का आंकड़ा 577 हो गया है । कोटा में अब तक 47604 सैंपल लिए गए । उसमें से 526 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं । कोटा में अब एक्टिव केस 29 है ।
इससे पूर्व आज सुबह बुधवार को कोटा में 10, बूंदी में दो एवं बारां में दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं । कोटडी से 17 एवं 19 वर्षीय युवक व 27 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई । महावीर नगर विस्तार योजना से 29 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर से 30 वर्षीय महिला, आर के पुरम से 65 वर्षीय वृद्धा महिला, शॉपिंग सेंटर से 40 वर्षीय पुरुष, भीमगंजमंडी स्टेशन से 36 वर्षीय पुरुष, स्टेशन क्षेत्र के रंगपुर रोड से 78 वर्षीय वृद्ध पुरुष एवं स्टेशन क्षेत्र के डडवाडा जंक्शन से 10 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित पाया गया ।
इसके अलावा बूंदी के भजनेरी देई से 25 वर्षीय महिला और 9 वर्षीय किशोर, एवं बारां शिव कॉलोनी से 28 वर्ष के पुरुष व सीसवाली से 23 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला था ।
One 18 yr male from Govind Nagar found positive
Total 577
Comments