कोटा में गुरुवार सुबह 8 और पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 585 पहुंचा
- Rajesh Jain
- Jun 25, 2020
- 1 min read

कोटा 25 जून । शहर में कोरोना का कहर जारी है । चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में गुरुवार को कोटा में 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं । आज सुबह बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से संक्रमित मिले हैं । शहर की पूनम कॉलोनी से 24 वर्षीय पुरुष, रायपुरा से 33 वर्षीय पुरुष, जवाहर नगर से 25 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 23 वर्षीय पुरुष, बल्लभबाड़ी से 24 वर्षीय पुरुष, तलवंडी से 58 वर्षीय पुरुष भीमगंजमंडी मस्जिद गली से 18 वर्षीय किशोरी एवं कैथून वार्ड नंबर 2 से 42 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है । र्कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 585 पहुंच चुकी है एवं मौतों का आंकड़ा 22 हो गया है । कोटा की रिकवरी दर 89.9 % है ।
8 more patients found positive-
24 yr male from Poonam colony
33 yr male from Raipura
25 yr male from Jawahar Nagar
23 yr male from Vigyan Nagar
24 yr male from Ballabh Bari
18 yr female from Masjid gali Bhimganjmandi
58 yr male from Talwandi
42 yr female from Kaithun Ward no 2
Total 585
Comments