कोटा: आज दोपहर एक ओर मिला कोरोना संक्रमित
- Rajesh Jain
- Jun 25, 2020
- 2 min read

कोटा 25 जून । शहर में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है । इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर को गोविंद नगर निवासी 22 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला है । इसको मिलाकर अभी तक कोटा में गुरुवार को 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं । कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 586 पहुंच चुकी है एवं मौतों का आंकड़ा 22 हो गया है । इससे पूर्व आज चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में गुरुवार को कोटा में 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे जो शहर के अलग-अलग इलाकों से मिले थे । शहर की पूनम कॉलोनी से 24 वर्षीय पुरुष, रायपुरा से 33 वर्षीय पुरुष, जवाहर नगर से 25 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 23 वर्षीय पुरुष, बल्लभबाड़ी से 24 वर्षीय पुरुष, तलवंडी से 58 वर्षीय पुरुष भीमगंजमंडी मस्जिद गली से 18 वर्षीय किशोरी एवं कैथून वार्ड नंबर 2 से 42 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है ।
दो अस्पताल के कार्मिक भी मिले पॉजिटिव
आज गुरुवार सुबह पॉजिटिव मिले लोगों में दो अस्पताल के कार्मिक भी शामिल है. जिनमें एक मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कोविड-19 सस्पेक्टेड वार्ड में ड्यूटी कर रहा 35 वर्षीय रायपुरा निवासी ईसीजी टेक्निशियन पॉजिटिव आया है. बीते तीन-चार दिनों से बुखार की शिकायत होने पर उसने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था. वहीं, एमबीएस अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची काटने का काम करते 24 वर्षीय पूनम कॉलोनी निवासी युवक भी संक्रमित मिला है. इस युवक को भी बुखार की शिकायत थी.
ज्वैलर ने कराया टेस्ट, निकला पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार तलवंडी निवासी और स्वर्ण रजत मार्केट में सोने चांदी का व्यवसाय करने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति को स्वाद नहीं आने और सूंघने में दिक्कत होने पर टेस्ट कराया था. इसके साथ ही उसे तीन-चार दिनों से बुखार भी था. ऐसे में उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई, जिसमें वह पॉजिटिव आया है.
सेंट्रल स्क्वायर मॉल से भी कोरोना के मामले
टिपटा निवासी एक युवक बीते दिनों पॉजिटिव आया था. यह सेंट्रल स्क्वायर मॉल में काम करता था. इसके बाद एक अन्य युवक भी जो मोबाइल शॉप पर कार्यरत था. वह भी 2 दिन पहले पॉजिटिव मिला था. इसके बाद गुरुवार को फिर तीन लोग सेंट्रल स्क्वायर मॉल की मोबाइल शॉप में काम करने वाले पॉजिटिव आए हैं. इसमें विज्ञान नगर निवासी 23 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है. इन्हीं की दुकान में काम करने वाला जवाहर नगर निवासी 25 वर्षीय अन्य युवक भी पॉजिटिव आया है. मोबाइल फाइनेंस का काम करने वाले 24 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है. यह भी शहर की अन्य कई दुकानों पर जाता था और अधिकांश समय सेंट्रल स्क्वायर मॉल की दुकानों पर बिताया करता था.
बीते दिनों पॉजिटिव आए कैथून निवासी बुजुर्ग की 42 वर्षीय बेटी भी संक्रमित मिली है. रावतभाटा निवासी यह महिला अपने भाई की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कैथून आई थी.
Comments