शनिवार को कोटा में मिले 9 पॉजिटिव, आंकड़ा 626 पहुंचा
- Rajesh Jain
- Jun 27, 2020
- 2 min read

कोटा 25 जून । शहर में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना पैर पसारता हुआ नजर आ रहा हैं । कोटा में शनिवार सुबह 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके साथ कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 626 पहुंच चुकी है । शहर के अलग-अलग इलाकों से कोरोना के यह मामले सामने आए है । चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को कोटा में 9 नए पॉजिटिव केस में सकतपुरा से 4 जिसमें 12 वर्षीय किशोर, 15 वर्षीय किशोरी, 32 वर्षीय महिला एवं एक महिला और जिसकी उम्र का पता नहीं चल सका है । इसके अलावा वल्लभ बाड़ी से 10 वर्षीय किशोरी, केशवपुरा से 34 वर्षीय पुरुष, छावनी से 18 वर्षीय युवक, सेंटल स्क्वायर गुमानपुरा से 21 वर्षीय युवक एवं गोविंद नगर से 14 वर्षीय किशोरी कोरोना संक्रमित मिली है ।
9 New cases found positive-
Sakatpura-
12 yr male
15, 32 & age NA females
10 yr female from Vallabh Bari
34 yr male from keshavpura
18 yr male from Chaavni
21 yr male from center sqare Gumanpura
14 yr female from Govind nagar
Total 626
गौरतलब है कि कोटा में शुक्रवार को कोरोना का ब्लैक फ्राईडे निकला था । एक ही दिन में 32 नए पॉजिटिव शहर के कई इलाकों से मिले थे ।
विदित है कि कुछ दिन पूर्व कोटा में कोरोना संक्रमितो का ठहराव सा आ गया था और लगने लगा था कि कोटा शीघ्र ही कोरोना मुक्त हो जाएगा लेकिन एक बार फिर ऐसा लगता है कि कोटा वासियों को कोरोना से अभी निजात मिलना मुश्किल है । चिकित्सा विभाग अपनी पुरजोर मेहनत से लगातार जांच का दायरा बढ़ाता जा रहा है । हालांकि कोटा में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से होने से एक्टिव केस भी कम होते जा रहे हैं ।
Comments