Breaking kota: दोपहर की रिपोर्ट में चार और पॉजिटिव मिले
- Rajesh Jain
- Jun 27, 2020
- 1 min read

दोपहर की रिपोर्ट में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले
कोटा 25 जून । शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है । चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दोपहर की रिपोर्ट में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । यह कोरोना संक्रमित हाडोती कॉलोनी हनुमानगढ़ी बल्लभबाड़ी और स्वर्ण रजत मार्केट से मिले है । इसके साथ कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 630 पहुंच चुकी है ।
*KOTA REPORT*
4 more patients reported positive-
19 yr male from swarn Rajat Market
14 yr male from Hanuman gadi
32 yr male from Hadoti colony
52 yr male from Vallabh Bari
*Total KOTA 630*
इससे पूर्व आज सुबह कोटा में शनिवार को 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे । शहर के सकतपुरा से 12 वर्षीय किशोर, 15 वर्षीय किशोरी, 32 वर्षीय महिला एवं एक महिला और जिसकी उम्र का पता नहीं चल सका । इसके अलावा वल्लभ बाड़ी से 10 वर्षीय किशोरी, केशवपुरा से 34 वर्षीय पुरुष, छावनी से 18 वर्षीय युवक, सेंटल स्क्वायर गुमानपुरा से 21 वर्षीय युवक एवं गोविंद नगर से 14 वर्षीय किशोरी कोरोना संक्रमित मिली है । शनिवार को अभी तक 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं ।
गौरतलब है कि कोटा में शुक्रवार को कोरोना का ब्लैक फ्राईडे निकला था । एक ही दिन में 32 नए पॉजिटिव शहर के कई इलाकों से मिले थे ।























































































Comments