कोटा में आज 5 नए पॉज़िटिव, इन तीन दिनों में 50 नए केस
- Rajesh Jain
- Jun 28, 2020
- 1 min read

कोटा 28 जून । शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है । रविवार सुबह 5 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं । चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित सकतपुरा से तीन, छावनी एवं थेगड़ा में एक-एक मिले है । सकतपुरा से 16 एवं 18 वर्षीय युवती व चंबल कॉलोनी सकतपुरा से 38 वर्षीय महिला, नगर निगम छावनी से 16 वर्षीय युवती एवं शांति विद्या मंदिर के पास थेगड़ा निवासी 34 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है । इसके साथ कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 635 पहुंच चुकी है ।
इससे पूर्व कोटा में शनिवार को 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे । शुक्रवार को एक ही दिन में 32 नए पॉजिटिव शहर के कई इलाकों से मिले थे । इन तीन दिनों में शहर में 50 लोग कोरोना से पीड़ित मिल चुके हैं ।
#Kota: उधर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग का दायरा बढ़ाया है ।
विज्ञान नगर में आज तीन स्थानों पर होगा सैंपलिंग कार्य, आर्य समाज मंदिर,संजय गांधी नगर,छत्रपुरा तालाब क्षेत्र में होगी जांच, कोरोना की जांच करवाने के लिए लोग सम्पर्क कर सकते हैं ।
Comments