कोटा में दोपहर को पांच और पॉजिटिव मिले, आज का आंकड़ा 10 हुआ
- Rajesh Jain
- Jun 28, 2020
- 1 min read

कोटा 28 जून । शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है । रविवार दोपहर की रिपोर्ट में पांच और पॉजिटिव सामने आए । चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में दो सकतपुरा, दो संतोषी नगर एवं एक वीरसावरकर नगर से मिला है । इसके साथ कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 640 पहुंच चुकी है ।
विदित है कि आज रविवार सुबह 5 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए थे । सकतपुरा से तीन, छावनी एवं थेगड़ा में एक-एक मिले है । सकतपुरा से 16 एवं 18 वर्षीय युवती व चंबल कॉलोनी सकतपुरा से 38 वर्षीय महिला, नगर निगम छावनी से 16 वर्षीय युवती एवं शांति विद्या मंदिर के पास थेगड़ा निवासी 34 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है ।
इससे पूर्व कोटा में शनिवार को 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे । शुक्रवार को एक ही दिन में 32 नए पॉजिटिव शहर के कई इलाकों से मिले थे । इन तीन दिनों में शहर में अब तक 55 लोग कोरोना से पीड़ित मिल चुके हैं ।
वही कैथून से 22 जून को भर्ती हुए बुजुर्ग की मौत हो गयी।
One 85 yr male from Kaithun admitted on 22nd June- case of cancer Larynx with respiratory failure on ventilator with shock expired on 27th June at 11.55 pm
Comments