top of page

कोटा में कहर जारी, बुधवार 7 नए मामले आए


कोटा 1 जुलाई । कोटा में कोरोना वायरस के मरीजों का लगातार आना जारी है । आज बुधवार सुबह 7 और नए पॉजिटिव मिले हैं । चिकित्सा विभाग की प्रातःकालीन रिपोर्ट में बताया कि छावनी रामचंद्रपुरा से 35, 35, 45, 60 वर्षीय चार महिलाएं, नंदा की बाड़ी से 26 वर्षीय महिला गोविंद नगर से 20 वर्षीय युवक एवं खेड़ली फाटक से 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है ।

शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 676 हो गया है । एक्टिव केस की संख्या 121 है । कोटा में 23 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.4 प्रतिशत है । कोटा में मंगलवार तक 532 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं एवं 531 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । कोटा की रिकवरी दर में कमी आ रही है जहां पहले रिकवरी दर 90 प्रतिशत से ऊपर थी, वही अब 78.7 रह गई है । इसका मूल कारण शहर में लगातार पांच दिनों में करीबन 91 कोरोना वायरस से पीड़ित मिलना है ।


7 patients reported positive-


35, 35, 45 & 60 yr females from Chaavni Ramchandrapura


26 yr female from Nanda ki bari


20 yr male from Govind Nagar


22 yr male from Kherli Phatak


Total 676

Comentários


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page