कोटा में 4, बारां में 2 एवं बूंदी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला
- Rajesh Jain
- Jul 2, 2020
- 2 min read

कोटा 2 जुलाई । कोटा में कोरोना वायरस के मरीजों का लगातार आना जारी है । आज गुरुवार सुबह 4 और नए पॉजिटिव मिले हैं । चिकित्सा विभाग की प्रातःकालीन रिपोर्ट में बताया कि बाला कुंड से एक 12 वर्षीय किशोरी एवं 37 वर्षीय महिला, आदर्श नगर बोरखेड़ा से 37 वर्षीय पुरुष व 38 वर्षीय पुरुष अभिषेक एंडर कलाब से कोरोना संक्रमित मिला है । शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 680 हो गया है ।
इसके अलावा बारां जिले के छिपाबड़ोद में 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है । छीपाबड़ौद के यादव मोहल्ला से 21 वर्षीय युवती एवं 46 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला है । यादव मोहल्ला निवासी कोरोना पॉजिटिव पिता पुत्री 6 दिन पूर्व कोटा संतोषी नगर शादी समारोह में गए थे । इसी के साथ बूंदी में भी 38 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है ।
कोटा में बुधवार तक 540 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 539 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 113 है । कोटा में 23 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.4 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा तीसरे नंबर पर है । बुधवार रात तक 56007 सैंपल लिए जा चुके हैं । कोटा की रिकवरी दर में कमी आ रही है जहां पहले रिकवरी 90 प्रतिशत से ऊपर थी, वही अब 79.88 है । इसका मूल कारण शहर में पिछले पांच दिनों में करीबन 91 कोरोना वायरस से पीड़ित मिलना है ।
4 patients reported positive-
38 yr male from Abhishek ender kalab
37 yr male from Adarsh Nagar Borkheda
12 & 37 yr female from Balakund
Total 680
Baran- 43 yr male & 21 yr female from Yadav mohalla
Bundi- 38 yr male from vil Bibanwa
Comments