कोटा में गुरुवार रात को फिर बरपा कहर, 10 पॉजिटिव मिले
- Rajesh Jain
- Jul 2, 2020
- 1 min read

कोटा 2 जुलाई । गुरुवार को शहर में एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा । चिकित्सा विभाग की रात की रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले । गुरुवार सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव मिले थे । रात को सामने आए कोरोना पॉजिटिव में 8 रामचंद्रपुरा से एवं 1-1 सकतपुरा और सोगरिया से मिले हैं । छावनी रामचंद्रपुरा से 16, 25, 32, 39 एवं 53 वर्षीय पुरुष व 32, 39, 55 वर्षीय महिला, सकतपुरा से 18 वर्षीय युवक, सोगरिया से 35 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला है । कोटा में संक्रमितो का आंकड़ा गुरुवार को बढ़कर 690 हो गया है ।
इससे पूर्व आज सुबह 5 मरीज, बाला कुंड से 12 वर्षीय किशोरी एवं 37 वर्षीय महिला, आदर्श नगर बोरखेड़ा से 37 वर्षीय पुरुष व 38 वर्षीय पुरुष अभिषेक एंडर क्लब से एवं गोविंद नगर से 14 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित मिला था। गुरुवार को कुल मिलाकर कोटा में 15 कोरोना के मामले आए ।
इसके अलावा बारां जिले के छिपाबड़ोद में 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी । छीपाबड़ौद के यादव मोहल्ला से 21 वर्षीय युवती एवं 46 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला था । यादव मोहल्ला निवासी कोरोना पॉजिटिव पिता पुत्री 6 दिन पूर्व कोटा संतोषी नगर शादी समारोह में गए थे । इसी के साथ बूंदी में भी 38 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है ।























































































Comments