कोटा का छावनी बना हॉट स्पॉट
- Rajesh Jain
- May 27, 2020
- 1 min read

कोटा 27 मई । कोटा के लिए एक बार फिर अच्छी खबर नहीं है । कोटा का हॉटस्पॉट बना छावनी में बुधवार को प्रातः जारी बुलेटिन में 16 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं । बुधवार सुबह यहां से 8 पुरुष व 8 महिलाएं पॉजिटिव पाई गई है । कोटा में अब तक कुल 412 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं । कल मंगलवार को कोटा में 10 लोग संक्रमित पाए गए थे । कोटा में रोजाना संक्रमितो आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है । कोटा का छावनी तो कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है ।
बुधवार को आए केस इस प्रकार है ।
16 more patients found positive- all from Chaavni
Nagar Nigam colony-
15, 20, 30, 48, & 42 yr males
21, 24, 29, 35, 36, 60, & 60 yr females
Chaavni main road-
14, 44, & 49 yr males
40 yr female
Total 412























































































Comments