कोरोना ने शुक्रवार को फिर कहर बरपाया, 12 नए पॉजिटिव मिले
- Rajesh Jain
- Jul 3, 2020
- 1 min read

कोटा 3 जुलाई । कोटा में कोरोना वायरस का कहर जारी है । आज शुक्रवार सुबह शहर के सभी इलाकों से 12 और नए पॉजिटिव मिले हैं । चिकित्सा विभाग की प्रातःकालीन रिपोर्ट में बताया कि महावीर नगर तृतीय से 43 एवं 72 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर विस्तार योजना से 42 वर्षीय महिला, रंगबाड़ी से 27 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर से 18 एवं 20 वर्षीय युवती, पुरानी सब्जी मंडी से 48 वर्षीय पुरुष, सरस्वती पूरा से 56 वर्षीय पुरुष, लाडपुरा के चोमा मालिया से 65 वर्षीय महिला, भीमगंज मंडी मस्जिद गली से 28 वर्षीय पुरुष, गोरधनपुरा से 74 वर्षीय वृद्ध एवं गुमानपुरा से 24 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिले है । शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 702 हो गया है ।
गौरतलब है कि गुरुवार को कोटा में 15 कोरोना संक्रमित मिले थे ।
12 New cases found positive-
43, 72 yr males from Mahavir Nagar 3
18, 20 yr females from Govind nagar
48 yr male from Purani sabzi Mandi
56 yr male from Saraswati pura
65 yr female from choma maliya Ladpura
42 yr female from Mahavir Nagar extension
28 yr male from Masjid gali Bhimganjmandi
27 yr male Rangbari
74 yr t from Gordhanpura
24 yr female from Gumanpura
Total 702























































































Comments