कोटा में शुक्रवार दोपहर फिर हुआ कोरोना का विस्फोट, 12 और मरीज मिले
- Rajesh Jain
- Jul 3, 2020
- 1 min read

कोटा 3 जुलाई । कोटा में शुक्रवार दोपहर कोरोना का विस्फोट हुआ । शहर में 12 और कोरोना पॉजिटिव मिले । चिकित्सा विभाग की दोपहर रिपोर्ट में बताया कि बजरंग नगर सीसीएच भवन से 5, नगर निगम कॉलोनी छावनी से 5, खड़े गणेश जी व रावतभाटा से 1-1 मरीज पॉजिटिव मिला है । इससे पहले आज सुबह 12 मरीज कोरोना संक्रमित के मिले थे । शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 714 हो गया है ।
आज दोपहर में बजरंग नगर सीसीएच बिल्डिंग से एक 12 वर्षीय किशोरी एवं 32 व 60 वर्षीय महिला एवं 42 व 69 वर्षीय पुरुष, नगर निगम कॉलोनी छावनी से 47 वर्षीय पुरुष, 15 वर्षीय किशोरी, 21 व 22 वर्षीय युवती एवं 54 वर्षीय महिला, खड़े गणेश जी से 25 वर्षीय महिला एवं रावतभाटा से 25 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले । शुक्रवार को अभी तक कोटा जिले में 24 मरीज मिल चुके हैं ।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह शहर के सभी इलाकों से 12 नए पॉजिटिव मिले थे । चिकित्सा विभाग की प्रातःकालीन रिपोर्ट में महावीर नगर तृतीय से 43 एवं 72 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर विस्तार योजना से 42 वर्षीय महिला, रंगबाड़ी से 27 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर से 18 एवं 20 वर्षीय युवती, पुरानी सब्जी मंडी से 48 वर्षीय पुरुष, सरस्वती पूरा से 56 वर्षीय पुरुष, लाडपुरा के चोमा मालिया से 65 वर्षीय महिला, भीमगंजमंडी मस्जिद गली से 28 वर्षीय पुरुष, गोरधनपुरा से 74 वर्षीय वृद्ध एवं गुमानपुरा से 24 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिले थे ।
गौरतलब है कि गुरुवार को भी कोटा में 15 कोरोना संक्रमित मिले थे ।























































































Comments