top of page

कोटा में कोरोना का कहर जारी, शनिवार को 8 पॉजिटिव मिले


ree

कोटा 3 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है । शनिवार सुबह फिर शहर के सभी इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । शनिवार सुबह चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 8 कोरोना संक्रमित मिले है । शहर के महावीर नगर विस्तार योजना से 42 वर्षीय पुरुष, सब्जी मंडी से 16 वर्षीय युवती, गोविंद नगर से 35 वर्षीय महिला, डडवाड़ा से 42 वर्षीय पुरुष, आलोक हॉस्पिटल से 27 वर्षीय पुरुष, सुभाष नगर से 27 वर्षीय पुरुष, केशवपुरा सेक्टर 7 से 40 वर्षीय पुरुष इसके अलावा जय हिंद नगर बारां रोड से 30 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला है । कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 722 हो गया है ।

2 जून को एमबीएस में भर्ती हुई 65 वर्षीय महिला की हार्ट फेल होने से मौत हो गई है । कोटा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है ।


8 New cases found positive-


42 yr male from Mahavir Nagar ext


16 yr female from old sabzi Mandi


35 yr female from Govind nagar


42 yr male from Dadwara


27 yr male from Alok hospital


27 yr male from Subhash Nagar


40 yr male from keshavpura sector 7


34 yr male from Jai Hind Nagar Baran road


One 65 yr female from choma admitted on 2 nd June at MBS hospital died on 3rd June. She had heart disease, heart failure, bilateral pneumonia with respiratory failure


Total deaths 24

Total cases 722


कोरोना का शुक्रवार तक का कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर का रिपोर्ट कार्ड


#कोटा जिले में शुक्रवार तक 58374 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें कुल मरीज 714 आ चुके थे, इनमें 14 प्रवासी मजदूर शामिल है। शुक्रवार रात तक 565 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 564 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 126 है । कोटा में 23 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर में कमी आ रही है जहां पहले रिकवरी 90 प्रतिशत से ऊपर थी, वही अब 79.1 प्रतिशत है । इसका मूल कारण शहर में पिछले सात दिनों में करीबन 130 कोरोना वायरस से पीड़ित मिलना है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है ।


#बूंदी में जिले शुक्रवार तक 4917 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 15 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है ।

बूंदी में शुक्रवार रात तक 11 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है । बूंदी की रिकवरी दर 73.3 प्रतिशत है ।

बारां में शुक्रवार तक 5525 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 67 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है ।


#बारां जिले में शुक्रवार रात तक 59 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । बारां की रिकवरी दर 88.05 प्रतिशत है ।


#झालावाड़ जिले में शुक्रवार तक 24930 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 375 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 18 प्रवासी मजदूर शामिल है ।

झालावाड़ में शुक्रवार रात तक 369 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 6 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.4 प्रतिशत है ।


#सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार तक 7707 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 108 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है ।

सवाई माधोपुर में शुक्रवार रात तक 78 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 23 है एवं 7 मरीजों की मौत हो गई है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 72.02 प्रतिशत है ।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page