top of page

कोटा में शाम को 6 नए पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 728 पहुंचा


ree

कोटा 3 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है । शनिवार शाम को कोटा में 6 और नए पॉजिटिव मिले हैं । कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 728 हो गया है । चिकित्सा विभाग की शाम की रिपोर्ट में बताया कि गोविंद नगर से 20 वर्षीय पुरुष एवं 70 वर्षीय वृद्धा, प्रेम नगर से 18 वर्षीय युवक, अनंतपुरा से 25 वर्षीय महिला, तलवंडी से 28 वर्षीय पुरुष एवं रंगबाड़ी से 40 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है ।

गौरतलब है कि कोटा में सुबह 8 कोरोना संक्रमित शहर के महावीर नगर विस्तार योजना से 42 वर्षीय पुरुष, सब्जी मंडी से 16 वर्षीय युवती, गोविंद नगर से 35 वर्षीय महिला, डडवाड़ा से 42 वर्षीय पुरुष, आलोक हॉस्पिटल से 27 वर्षीय पुरुष, सुभाष नगर से 27 वर्षीय पुरुष, केशवपुरा सेक्टर 7 से 40 वर्षीय पुरुष इसके अलावा जय हिंद नगर बारां रोड से 30 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला था । आज अब तक कोटा में कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं । 2 जून को एमबीएस में भर्ती हुई 65 वर्षीय महिला की हार्ट फेल होने से मौत हो गई है । कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है ।


6 more patients found positive -


20 yr male & 70 yr female from Govind Nagar


18 yr male from Prem Nagar


25 yr female from Anantpura


28 yr male from Talwandi


40 yr male from Rangbadi


Total 728

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page